औरंगाबाद, मई 14 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत औरंगाबाद जिले में पशुओं को खुरहा और मुंह की बीमारी से बचाने के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। यह टीकाकरण पशुओं को सुरक्षा प्रदान करेगा। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. श्याम किशोर ने बताया कि एफएमडी एक विषाणु जनित संक्रामक रोग है, जो गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सूअर जैसे पालतू पशुओं के साथ-साथ जंगली हिरण जैसे जानवरों को भी प्रभावित करता है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से पशुओं के खुरों में जख्म, बुखार, मुंह, तालु और जीभ में फोड़े, भूख में कमी और कमजोरी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। दुधारू पशुओं में दूध उत्पादन में भारी कमी आती है। यह रोग किसी भी मौसम और उम्र के पशुओं को हो सकता है। इसका कोई इलाज नहीं है, इसलिए टीकाकरण ही इसका प्रमुख बचाव उपाय है।...