गुड़गांव, अप्रैल 30 -- गुरुग्राम। जिले भर की मंडियों में लिफ्टिंग कार्य तेजी से चल रहा है। मंडियों में 52 हजार 606 एमटी गेहूं की खरीद की गई है। जिसमें फर्रुखनगर मंडी में 10 हजार 252 मीट्रिक टन, पटौदी जाटौली मंडी में 32 हजार 270 मीट्रिक टन, खोड़ मंडी में 6 हजार 80 मीट्रिक टन तथा सोहना मंडी में 4 हजार 3 मीट्रिक टन आवत शामिल हैं। डीसी अजय कुमार ने संबंधित अधिकारियों को खरीदी गई उपज के उठान की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। खरीद कार्य से जुड़े अधिकारियों व एजेंसियों को कहा है कि वे किसानों को तय समय सीमा में भुगतान के साथ ही खरीदी गई उपज की लिफ्टिंग कार्य साथ साथ पूरा कराएं। उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि स्टोरेज को लेकर बेहतर प्लानिंग के साथ कार्य करें। जिससे लिफ्टिंग के कार्य में किसी प्रकार की दे...