गाजीपुर, जुलाई 9 -- गाजीपुर, संवाददाता। सीडीओ संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में हुई। इसमें सदस्यों की ओर से भूमि संरक्षण विभाग की ओर से कराये गये कार्यों की सराहना की गयी। सीडीओ ने कहा कि मृदा कटाव में कमी आने के साथ साथ जल संरक्षण भी होगा। भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि जनपद में खेत तालाब योजना के तहत 50 लघु तालाब खुदवाने का लक्ष्य मिला है। अबतक 20 तलाबों की खुदायी के लिए बुकिंग हो गयी है। किसानों को एग्रीदर्शन पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुए 22X 20X 03 मीटर आकार का तालाब खुदवाना होगा। जिसकी कुल लागत एक लाख पांच हजार पर 52 हजार 500 रूपया अनुदान विभाग की ओर से देय होगा। उन्होने कहा कि किसानों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, डा....