गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हुए साक्षात्कार की परिणाम को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दे दी है। करीब डेढ़ माह से एमबीबीएस डॉक्टर परिणाम का इंतजार कर रहे थे। इन सभी को सप्ताह के अंत तक नियुक्ति देने की तैयारी है। सीएमओ की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी ने अगस्त के प्रथ्म सप्ताह में 49 स्थानों के लिए साक्षात्कार लिए थे। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में डॉक्टरों के 40 पद, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दो, पीएचसी पर एक, ईएमओ डीएचएस के पांच और ट्रामा सेंटर के लिए ईएमओ के एक पद के लिए वॉक इन इन्टरव्यू था। करीब 250 एमबीबीएस डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एमबीबीएस डॉक्टरों की होनी है। इसके लिए डाक्टरों का लंबा इंतजार करना पड़ा। डेढ़ महीने बाद जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद लेकिन परिणाम घोषित कर...