बक्सर, जून 16 -- पेज तीन के लिए --- फेरबदल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 27 सब इंस्पेक्टरों की भी नई तैनाती हुई है पूजा-2 को टाउन से ब्रह्मपुर और निशा रानी को टाउन से महिला बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में तैनात 47 पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है। इनमें 27 पुलिस अफसर ऐसे हैं, जिनका व्यावहारिक प्रशिक्षण चल रहा था। पुलिस ऑफिस से इस संबंध में पत्र जारी किया जा चुका है। पुलिस कप्तान शुभम आर्य की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह को इटाढ़ी से नावानगर, सोनम कुमारी को डुमरांव से मुरार, अशोक यादव को नावानगर से कृष्णाब्रह्म, सुशीला सिंह को कृष्णाब्रह्म से बगेन गोला, प्रमोद कुमार को कृष्णाब्रह्म से इटाढ़ी, मधु भारती को धनसोईं से औद्योगिक क्षेत्र, पूजा कुमारी-2 को टाउन से ब्रह्मपुर और निशा रानी को टाउन से महिला थाना भेजा...