चाईबासा, सितम्बर 16 -- चाईबासा। जिला सहकारिता विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में पश्चिम सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों से अब तक 46049 कृषकों का फसल बीमा कराया जा चुका है। जबकि लक्ष्य 92,296 कृषकों के फसल को बीमित करना है। यह जानकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी अमिता कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि कृषकों के बीमा करने का यह कार्य एचडीएफसी (ईरगो )द्वारा कराई जा रहा है और जल्द ही बचे हुए सभी कृषकों का फसल बीमा करवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...