सासाराम, सितम्बर 20 -- सासाराम, एक संवाददाता। जिले की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों(सीएचसी) में 40 नए सीएचओ ने योगदान किया। वहीं 18 और सीएचओ के योगदान की संभावना है। सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि जिले की सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इस दौरान कुछ स्वास्थ्य केंद्रों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की कमी महसूस की जा रही थी। जिससे कार्य प्रभावित हो रहे थे। इसे लेकर 58 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति होनी थी। जिसे लेकर कार्रवाई की जा रही है। बताया कि अब तक 40 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर योगदान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...