मुरादाबाद, फरवरी 17 -- एमबीबीएस की डिग्रीधारक 35 अभ्यर्थियों को जनपद में चिकित्सक के पद पर नियुक्ति दी गई है। इनमें से पांच चिकित्सकों को मंडल स्तरीय जिला अस्पताल में तैनात किया गया है, जबकि, अन्य चिकित्सक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (अर्बन हेल्थ वेलनेस सेंटरों) का जिम्मा संभालेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह ने बताया कि पिछले दिनों आयोजित हुए वाक इन इंटरव्यू के परिणामस्वरूप जनपद को एमबीबीस डिग्रीधारक 35 नए चिकित्सक मिले हैं। एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह ने बताया कि इंटरव्यू में एमबीबीएस डिग्रीधारक 53 अभ्यर्थी पहुंचे थे। कई ऐसे अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया था जिन्होंने एमबीबीएस की डिग्री तजाकिस्तान, रूस और यूक्रेन में पढ़ाई करके प्राप्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...