बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- जिले में 329 शस्त्रों का किया गया सत्यापन शेखपुरा, निज संवाददाता। बिहार विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ माहौल में संपन्न कराने के लिए डीएम आरिफ अहसन के आदेश पर लाइसेंसी शस्त्र एवं कारतूसों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सरोज पासवान ने बताया कि अबतक 329 शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया है। सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि शेष बचे शस्त्रधारकों की जांच कर लें। अगर कोई छूट गये हैं तो जल्द से जल्द उनके शस्त्रों का सत्यापन कर रिपोर्ट जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...