कौशाम्बी, जून 28 -- मंझनपुर, संवाददात। जिला मजिस्ट्रेट मधुसूदन हुल्गी ने शांति व सौहार्द को लेकर संवेदनशील जिले में आगामी 31 अगस्त तक के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश जिले की संपूर्ण सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले तथा प्रवेश करने वाले समस्त व्यक्तियों पर 26 जून से 31 अगस्त तक पूर्ण रूप से प्रभावी रहेगा। विशेष परिस्थितियों में उक्त अवधि में इन आदेशों को संशोधित, परिवर्तित अथवा समाप्त किया जा सकता है। इन आदेशों का अथवा इनके किसी भी अंश का उल्लंघन भारतीय नागरिक सुरक्षा अन्तर्गत दंडनीय होगा और सम्बंधित पर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...