बदायूं, सितम्बर 24 -- जिले में संक्रामक रोग फैले हुए हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोजाना गांव-गांव कैंप आयोजित कराये जा रहे हैं। मंगलवार को भी सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा के निर्देशन पर 23 टीमों ने गांव-गांव कैंप लगाये। जिसमें जांच के साथ उपचार भी दिया है। जिला मलेरिया अधिकारी की ओर से रिपोर्ट जारी की गई है। जिसके मुताबिक जिले भर में मंगलवार को 1,362 लोगों की जांच की गई है। जिसमें कुल 29 लोगों को पीवी मलेरिया पॉजीटिव आया है। इसके अलावा एक पीवी मलेरिया का मरीज पॉजीटिव आया है। इधर मलेरिया कार्यालय की टीम ने जिले में 136 लोगों को फोन करके फालोअप किया है, जिसमें जानकारी ली गई है। मरीजों को दवा खाने एवं सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...