मधुबनी, अगस्त 1 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत हुए हाउस-टू-हाउस सत्यापन एवं ईसीआईनेट अपलोडिंग के आधार पर 1 अगस्त को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में कुल मतदाता 33,76,790 से घटकर 30,24,245 हो गए। इसतरह जिले के सभी 10 विधानसभाओं में 352,545 मतदाताओं की कमी हुई है। ये ऐसे मतदाता हैं, जिनके मतदाता प्रपत्र नहीं जमा कराया गया है। डीएम आनंद शर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि कोई भी पात्र मतदाता छुटे नहीं इसके लिए पहली सितंबर तक दावा आपत्ति का समय निर्धारित किया गया है। वहीं सभी प्रखंड, अनुमंडल, नगर निकाय स्तर पर दस्तावेज जमा करने के लिए विशेष कैंप लगाया जायेगा। जहां पर 10 अगस्त तक दस्तावेज जमा कराया जा सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि किसी भी विधानसभा के मत...