रांची, जून 23 -- खूंटी, संवाददाता। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा खूंटी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 23 जून सुबह 8:30 से 28 जून सुबह 8:30 बजे तक भारी बारिश होने का संभावना व्यक्त किया गया है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी जिलेवासियों को बारिश के दौरान सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की है। उपायुक्त आर रॉनिटा ने अपील जारी करते हुए जिलेवासियों से बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों में रहने, जलजमाव और फिसलन भरी सड़कों पर यात्रा करने से बचने और बारिश के दौरान किसानों से खेतों की ओर नहीं जाने की भी अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...