बिजनौर, जून 22 -- जिले में 2640 मीट्रिक टन यूरिया की रैक आ गई है। समितियों को यूरिया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि अब जिले में यूरिया की कमी नहीं होगी। किसानों को समय पर यूरिया मिलने की उम्मीद जगी है। जनपद मे यूरिया की लगातार आवक बनी हुई है। शनिवार को कृभको द्वारा भी निर्मित 2640मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ है। जिसे कोऑपरेटिव सोसाइटी एवं गन्ना समितियां पर भेजा गया है तथा एक रैक इफको 2600 मीट्रिक टन आज रविवार को बिजनौर पहुंचेंगी। प्राप्त होंगी जिसे भी सहकारी समितियों में ही उपलब्ध कराया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बतायािक जनपद में प्रयाप्त मात्रा मे उर्वरक उपलब्ध है और आगे भी जनपद के आवंटन के अनुसार आवक बनी रहेगी। साथ ही समिति प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि यूरिया का वितरण भूमि की उपलब्धता एवं बोई गई फसल के अ...