औरंगाबाद, नवम्बर 17 -- औरंगाबाद जिला पुलिस ने छापेमारी अभियान में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से 18 लोगों को जेल भेज दिया गया है। हत्या के प्रयास मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शराब मामले में 10 लोग गिरफ्तार किए गए। इसके साथ ही पुलिस ने 97 लीटर देसी शराब बरामद की है। विभिन्न जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया है। कुल 1141 वाहनों की जांच की गई और 17500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...