अररिया, मई 5 -- अररिया, वरीय संवाददाता। जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी में मदरगार साबित हो रहा है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के माध्यम से न केवल आमजन को बेहतर इलाज की सुविधा मिल रही है। बल्कि समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी मामलों के प्रति जागरूकता फैलाने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप चिकित्सकीय सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के एनक्वास प्रमाणीकरण पर विशेष जोर दे रहा है। इस कड़ी में अब तक जिले के तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर राज्यस्तरीय एनक्वास प्रमाणीकृत घोषित किये जा चुके हैं। वहीं जिले के सभी खंड अंतर्गत एक-एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को ...