मिर्जापुर, जुलाई 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में बुधवार और गुरुवार को 24 घंटे में 104.75 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। वहीं सर्वाधिक बारिश चुनार तहसील में हुई है। चुनार तहसील में 24 घंटे में सर्वाधिक 240 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। बारिश के मामले में सदर तहसील दूसरे स्थान पर है। यहां 24 घंटे 142 मिमी बारिश हुई है। जिले के दो तहसीलों में बेहतर बारिश हो जाने से इन तहसीलों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित तालाबों में पानी भर गया है। इससे भू-जलस्तर में भी वृद्धि हो गई है। बीते तीन दिनों से जिले में हो रही बारिश किसानों के साथ ही भू-जलस्तर के सेहत के लिए भी काफी लाभदायक साबित हो रहा है। जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश कुमार यादव के मुताबिक जिले में दो दिनों से बेहतर बारिश हो रही है। गुरुवार को जिले में सर्वाधिक 419 मिमि बारिश हुई थी। इनमें चुनार त...