अमरोहा, जुलाई 14 -- बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के अपर्याप्त छात्र संख्या वाले 228 परिषदीय स्कूलों को आसपास के बेहतर संसाधन वाले स्कूलों में मर्ज कर दिया है। इन स्कूलों में एक जुलाई से कक्षाएं भी संचालित हो गई है। वहीं स्कूलों के विलय से छात्र-छात्राओं की स्कूलों से दूरी बढ़ गई है। शिक्षक संगठनों का कहना है इस कदम से सैकड़ों बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। बीएसए स्तर पर सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया जा चुका है कि विलय हुए स्कूलों के छात्र-छात्रा एक जुलाई से पेयरिंग विद्यालयों में जाएं। खाली स्कूलों में तीन से छह वर्ष तक के बच्चों के लिए बाल वाटिका संचालित की जाएंगी। शासन की ओर से पिछले दिनों अपर्याप्त छात्र संख्या वाले स्कूलों को पास के दूसरे बेहतर स्कूलों में मर्ज करने का आदेश जारी किया गया था। जिले में अपर्याप्त छात्र संख्या वाल...