कटिहार, अगस्त 31 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले की मतदाता सूची का नया ड्राफ्ट पहली अगस्त 2025 की स्थिति के आधार पर जारी कर दिया गया है। इसमें कुल 20 लाख 44 हजार 809 मतदाता दर्ज किए गए हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 72 हजार 509, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 72 हजार 260 है। इसके अलावा तीसरे लिंग (टीजी) से 40 मतदाता शामिल हैं। विधानसभा वार आंकड़ों पर नजर डालें तो बलरामपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा 3.41 लाख मतदाता, जबकि कटिहार में सबसे कम 2.64 लाख मतदाता दर्ज हैं। वहीं, कोढ़ा में लिंगानुपात 946 सबसे बेहतर है, जबकि कदवा (889) और मनिहारी (892) में यह सबसे नीचे है। पूरे जिले का औसत लिंगानुपात 907 पर पहुंचा है। ईपी रेसियो है औसत 0.56 चुनाव आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट बताती है कि जिले का ईपी रेसियो औसतन 0.56 है। इसका मतलब है ...