बांका, दिसम्बर 14 -- बांका। निज प्रतिनिधि। बांका जिले में 2 लाख 10 हजार 835 बेघर परिवार हैं। ये खुलासा पीएम आवास को लेका काराए गये सर्वे से खुलासा हुआ है। इसमें 80 हजार बेघर परिवारों का केवाइ्रसी हुआ है। जिन्हें पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा। इसको लेकर जनवरी माह से मई तक कराए गये सर्वेक्षण से डोर टू डोर सत्यापन किया जा रहा है। जिला प्रशासन की विशेष टीम घर-घर जाकर बेघर परिवारों का सर्वेक्षण कर रही है। इसमें सूची में दर्ज पात्रता लाभुकों की कुंडली घंगाली जा रही है। कुंडली से मिलान करने के बाद ही पात्र लाभुकों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जायेगा। वहीं सूची में अपलोड दस्तावेज व अन्य कागजातों की भी जांच की जा रही है। जिले में अभी 80 हजार 590 लाभुकों का ईकेवाइसी हो चुका है। जिन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दिया जयेगा। इससे पूर्व सभी लाभुकों का ...