किशनगंज, सितम्बर 14 -- पूर्व से 1888 हाथी पांव फाइलेरिया पीड़ित मरीज है जिले में नाइट ब्लड सर्वे में दोनो पंचायत में 611 लोगों का कलक्ट किया गया था ब्लड सैंपल फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 20 से 27 अगस्त तक किया गोया था नाइट ब्लड सर्वे सर्वे में 20 वर्ष से अधिक उम्र के 611 लोगों का संग्रह किया गया था खून का नमूना किशनगंज । एक प्रतिनिधि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में 20 से 27 अगस्त तक आयोजित नाइट ब्लड सर्वे का प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आ गया है। पहली रोपोर्ट में 2 नया फाइलेरिया मरीज की पहचान हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग एवं सर्वे किये गए क्षेत्र वासियों के लिए राहत की खबर है कि जांच रिपोर्ट में एक प्रतिशत से कम पॉजिटिव मामले सामने आया है। गौरतलब हो कि नाइट ब्लड सर्वे में 611 लोग का ब्लड कलक्ट किया गया है जिसमे मात्र 2 लोगो...