बुलंदशहर, नवम्बर 21 -- जिले में कोडीन युक्त कफ सीरप सप्लाई करने के मामले में पकड़े गए दवा व्यापारियों की जांच औषधि विभाग ने जांच शुरू कर दी है। वर्ष 2023 में 19 दवा व्यापारी कोडीन युक्त कफ सीरप की सप्लाई करते पकड़े गए थे। अब गाजियाबाद में सीरप के चार ट्रक पकड़े जाने के बाद सहायक आयुक्त ने इन दवा व्यापारियों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। गाजियाबाद में औषधि विभाग की टीम ने कोडीन युक्त कफ सीरप से भरे चार ट्रक पकड़े थे। इन सभी की जांच करने पर गाजियाबाद में स्टॉक किए जाने के बाद इन्हें बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा के थोक सप्लायर के नाम बिल काटकर भेजने का मामला सामने आया। जबकि इन सप्लायरों की ओर से भी कुछ माल सीधे ही सप्लाई कर दिया जाता है, जबकि जरूरत के अनुसार कुछ माल को स्टॉक कर लेते हैं। अब कफ सीरप सप्लायरों के नाम सामने आने पर अफसरों ने जांच शुरु...