मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में 1 से 30 अप्रैल तक चले विशेष अभियान में 18 हजार बच्चों को जेई का पहला और दूसरा टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया था। इसमें जेई टीके की पहली डोज 8026 बच्चों को और दूसरी डोज 10 हजार 69 बच्चों को दी गई। मिजल्स रुबेला की पहली डोज 7892 बच्चों को और दूसरी डोज 9668 बच्चों को दी गई। औराई प्रखंड जेई की पहली डोज 358 बच्चों को और दूसरी डोज 459 बच्चों को दी गई। बंदरा में पहली डोज 288 बच्चों को और दूसरी डोज 401 बच्चों को, मोतीपुर में पहली डोज 637 बच्चों को और दूसरी डोज 719 बच्चों को दी गई। बोचहां में पहली डोज 338 बच्चों को और दूसरी 539 बच्चों को दी गई। मुरौल में पहली डोज 156 बच्चों को और दूसरी 493...