धनबाद, दिसम्बर 10 -- धनबाद, संवाददाता धनबाद जिले में इस वर्ष धान खरीद अभियान को और मजबूत बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। सहकारिता विभाग ने पिछले वर्ष की तुलना में अधिक खरीद केंद्र सक्रिय करने का निर्णय लिया है। बीते वर्ष जहां 16 पैक्सों से किसानों से धान लिया गया था, वहीं इस बार संख्या बढ़ाकर 18 कर दी गई है। विभाग ने खरीद केंद्रों की सूची को फाइनल कर मुख्यालय को भेज दिया था, जिस पर मुख्यालय ने भी स्वीकृति दे दी है। कृषि विभाग के मुताबिक लगभग 34 हजार हेक्टेयर में धनरोपनी हुई है और फसल की स्थिति उत्साहजनक दिख रही है, जिससे स्थानीय प्रशासन को इस बार अधिक खरीद की उम्मीद है। इस साल विभाग खरीदारी का 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने की तैयारी में है। जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश यादव के अनुसार पिछले वर्ष दो लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य था, ...