सीतामढ़ी, नवम्बर 11 -- सीतामढ़ी। विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण और सुगम बनाने के लिए जिले में कुल 18 चलंत मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। इनमें सर्वाधिक 14 केंद्र सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इन चलंत केंद्रों की व्यवस्था विशेष रूप से उन इलाकों में की गई है। जहां भौगोलिक स्थिति, दुर्गमता या सुरक्षा कारणों से मतदाताओं तक सामान्य मतदान केंद्रों की पहुंच कठिन है। सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 14 चलंत मतदान केंद्र बनाए गए है। वहीं बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र में दो चलंत मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि रुन्नीसैदपुर और बेलसंड विधान सभाओं में क्रमश: एक-एक केंद्र स्थापित किया गया है। प्रशासन ने इन केंद्रों पर आवश्यक सुरक्षा बलों की तैनाती और मतदान सामग्री की आपूर्ति की पूरी तैयारी कर ली है। ...