आजमगढ़, अप्रैल 7 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद में रविवार को 16 स्थानों पर अगलगी की घटनाएं हुई। पूरे दिन दमकल के वाहन दौड़ते रहे। दोपहर में घटनाएं बढ़ गई । 20 से 30 मिनट के अंतराल पर अगलगी की सूचनाएं आती रही। गर्मी बढ़ने के साथ ही आग की घटनाएं भी बढ़ गई है। सरायमीर थाना क्षेत्र में बांस की खूटी में आग लगी थी। सूचना मिलने पर मार्टीनगंज से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची थी। इसक साथ ही दीदारगंज थाना क्षेत्र में गेहूं के खेत में दोपहर एक बजे, बरदह क्षेत्र में बास की खूटी में आग लग गयी थी। अतरौलिया क्षेत्र में गेहूं के खेत में आग लगी थी, बूढ़नपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी गई थी। पवई थाना क्षेत्र में आग लगी तो फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले आग बुझ गई। जिससे फायर बिग्रेड की गाड़ी को रास्ते से ही लौटना पड़ा। कप्तानगंज थाना क्षेत्र में झाड़ी में आग लगने की सूचना प...