नोएडा, मई 16 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में अवैध रूप से दौड़ रहे जुगाड़ वाहनों के खिलाफ गुरुवार और शुक्रवार को यातायात पुलिस ने जांच अभियान चलाया। इसमें 24 जुगाड़ वाहनों को सीज किया गया है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 13 और 14 मई को लोगों की जान जोखिम में डाल रहे जुगाड़ वाहनों पर खबर प्रकाशित की थी। जुगाड़ वाहन सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करते हैं। मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार जुगाड़ किसी वाहन की श्रेणी में नहीं आते हैं। आम वाहनों के लिए रोड टैक्स, बीमा, फिटनेस सहित तमाम तरीके टैक्स देय होते हैं लेकिन इन वाहनों के चालक कोई टैक्स नहीं देते। नए वाहन एक्ट के अनुसार सड़क पर बिना पंजीकरण कोई गाड़ी चलाना अपराध है। प्रदूषण करने वाली गाड़ियां तो कतई नहीं चलेंगी लेकिन यह सब हो रहा है। जुगाड़ वाहन वातावरण को भी प्रदूषित करते हैं। यातायात पुलिस से...