कटिहार, जून 5 -- कटिहार, ओमप्रकाश अंबुज जिले में किसानों की आमदनी बढ़ाने और गांवों के समग्र विकास के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। कृषि सचिव के निर्देश पर जिले के सभी 16 प्रखंडों में एक-एक आदर्श ग्राम का चयन कर उसे विभागीय योजनाओं से लैस कर मॉडल ग्राम के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस योजना की जिम्मेदारी जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक (आत्मा) मिथिलेश कुमार को सौंपी गई है। डीएओ ने बताया कि आदर्श ग्रामों का चयन कर वहां सभी कृषि एवं संबंधित विभागों की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि किसान सीधे लाभान्वित हो सकें। कटिहार जिले के सभी प्रखंडों के आदर्श ग्राम इस प्रकार हैं 1. कटिहार- सिरसा (पंचायत - दलन पूरब) 2. हसनगंज- महमदिया (जगरनाथपुर) 3. डंडखोरा- शिहला (सौरिया) 4. मनसाही- चितौरिया (चितौरिया) 5. मनिहारी- नीमा (नीमा) 6. अमदाब...