हाजीपुर, मई 31 -- हाजीपुर। निज संवाददाता केन्द्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आदिवासी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर जिले प्रधान मंत्री द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की गई है I 15 से 30 जून चलेगा अभियान जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने बताया की वैशाली जिला में जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के सफल संचालन और आम लोगों के बीच जागरूकता को लेकर 15 जून से लेकर 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जायेगा I इस अभियान के तहत जनजातीय टोलो में विशेष विकास शिविर का भी आयोजन किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य आदिवासी एवं जनजातीय क्षेत्रों में अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। इस शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, वयोवृद्ध कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत कार्ड, ...