बगहा, अक्टूबर 7 -- बेतिया,हिंदुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के बेतिया में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 14 कंपनियां तैनात की गई हैं। शहर के प्रमुख इलाकों से लेकर दूरदराज के इलाके और भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में कार्रवाई शुरू कर दी गई है । इसका मुख्य उद्देश्य वाहनों की सघन जांच, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करना और भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव कराना है। जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कराया जाना है। चुनाव को भयमुक्त संपन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बेतिया पुलिस जिले में 14 कपनी अर्द्धसैनिक बलो की तैनाती की गयी है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि फिलहाल इन बलो के सहयोग से जिले के विभिन्न थानों में लंबित पड़े वांरटो का तामिला, फरार आरोपियों एवं वांछित आर...