रामपुर, अगस्त 11 -- रामपुर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस सोमवार को मनाया जाएगा। जिले में 13 लाख से अधिक बच्चे पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल खाएंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी सरकारी अस्पतालों, स्कूलों और मदरसों में बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। प्रभारी सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि सोमवार को एक से 19 आयु वर्ग के बच्चों के लिए पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...