किशनगंज, जून 2 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। किशनगंज जिले में बाढ़ एवं बरसात में खलिहानों में किसानों का मक्का-धान गेहूं आदि अनाज बर्बाद होने से बचाने के लिए कृषि विभाग किसानों के लिए अनुदान के साथ ट्रेकिंग फ्लोर निर्माण का योजना लाई है। थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण के लिए बहुत जल्द ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रया शुरू हो जाएगी। खेत से फसल काट कर खलिहान आंगन तक लाये गई फसल-अनाज को बारिश एवं बढ़ का पानी से बचाने के लिए किसान थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण कर अपने अनाज की बर्बाद हो से बचा सकेंगे तथा थ्रेसिंग फ्लोर में किसान अपने फसल को धूप में आसानी से सही तरीके से सुखाकर अच्छी कीमत में अनाज बेच सकेंगे। उक्त बातें जिला कृषि पदाधिकारी शांतनु कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि थ्रेसिंग फ्लोर योजना किसानों के हित के लिए नई योजना है इस योजना के तहत किसान डीबीटी के माध्यम से ...