सीतामढ़ी, जून 5 -- सीतामढ़ी। विश्व पर्यावरण दिवस गुरुवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर वन विभाग की ओर से विशेष तैयारी की गयी है। इस बार वन विभाग ने जिले में 12 लाख से अधिक पौध रोपण विभिन्न माध्यम व योजना के तहत कराएगी। इसको लेकर नर्सर भी लगयी गयी है। वन विभाग के डुमरा, शांतिनगर, रुन्नीसैदपुर, सुरसंड, बैरगनिया व परसौनी स्थित पौधशाला में सात लाख से अधिक पौधा तैयार किया गया है। वहीं जीविका व किसानों के 11 पौधशाला में 2.20 लाख से अधिक पौधा तैयार किया गया है। वन विभाग ने बसंतकालीन पौधरोपण के तहत जिले में 1.20 लाख के करीब पौधा लगाया है। वहीं वर्षाकालीन पौध रोपण के तहत भी करीब डेढ़ लाख तक पौधे लगाए जाएंगे। वहीं जीविका, मनरेगा के तहत भी करीब 10 लाख पौधा लगाने की तैयारी है। वहीं एसएसबी व अन्य संस्थान भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार पौध रोपण करते है...