मिर्जापुर, नवम्बर 18 -- मिर्जापुर। जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 115 नये मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक थी, उन मतदान केंद्रों के शेष मतदाताओं को अलग कर नये मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जिले में कुल मतदेय स्थलों की संख्या 2258 हो गया। पहले जिले में 2143 मतदेय स्थल थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि/रा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रों में मतदेयस्थलों के सम्भाजन के सम्बंध मे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी राजनैतिक दल के पदाधिकारियों को बताया कि 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेयस्थलों से शेष मतदाताओं को अलग कर नये मतदेय स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 395-...