चंदौली, दिसम्बर 22 -- चंदौली। जिले में शीतलहर, ठंड के दृष्टिगत जिला प्रशासन की तरफ से निराश्रित, असहाय, कमजोर वर्ग के लोगों के लिए राहत कार्य किए जा रहे हैं। डीएम चन्द्र मोहन गर्ग के निर्देश पर नगर पालिका एवं तहसीलों के माध्यम से कुल 112 स्थलों अलाव जलाए जा रहे हैं। इसमें सदर नगर पंचायत में 25 स्थल, पीडीडीयू नगर पालिका में 28 स्थल, सैय्यदराजा 20 एवं चकिया में 19 स्थल चिन्हित कर अलाव जलाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त जिले स्तर पर कुल किया जा रहा है। इसमें कुल 112 लोगों के रुकने की क्षमता है। सभी रैन बसेरों में रजाई, कंबल, गद्दा, मैटी, पेयजल, शौचालय, चाय नाश्ता एवं गर्म पानी, विद्युत आदि सम्बंधित मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है। नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर में अस्थायी रैन बसेरा 30 लोगों एवं स्थाई में 50 लोगों की क्षमता, नगर पंचायत चन्द...