बागेश्वर, अगस्त 5 -- बागेश्वर। जिले में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। मौसम की चेतावनी को देखते हुए मंगलवार को कक्षा एक से 12 तक के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे। बारिश का असर यहां की सड़कों पर दिख रहा है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हरसीला-सीमा, भानी-हरसिंग्याबगड़, कपकोट-कर्मी, बिजोरीझाल-ओखल्सों, कपकोट-पिंडारी, चीराबगड़-पाथिंग, खड़लेख-भनार, चेटाबगड़, सूपी-झूनी मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हैं। जिन्हें खोलने का काम चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...