सीवान, दिसम्बर 9 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर जिला नियोजनालय द्वारा 11 दिसंबर को बीएसडीसी दरौंदा परिसर में एकदिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसमें निजी क्षेत्र के नियोजक भाग लेंगे। इस जॉब कैंप में चैतन्य इंडिया फाइनेंस लिमिटेड द्वारा सीनियर फाइनेंस ऑफिसर के पद के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा। इस पद के लिए 12वीं पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। जॉब कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगा। जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि जॉब कैंप का उद्देश्य जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। इस कैंप के माध्यम से कुल 50 अभ्यर्थियों को रोजगार दिलाने का लक्ष्य...