सीतामढ़ी, दिसम्बर 22 -- सीतामढ़ी। जिले में जैनपल्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत संचालित 102 एम्बुलेंस सेवा की नियमित और सघन जांच शुरु कर दी गई है। यह जांच स्वास्थ्य विभाग के एसीओ निकेश कुमार द्वारा की जा रही है। जांच का मुख्य उद्देश्य एम्बुलेंस सेवा की गुणवत्ता, समयबद्धता और मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही प्राथमिक चिकित्सा की प्रभावशीलता को सुनिश्चित करना है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, विशेष रूप से रविवार को सदर अस्पताल सीतामढ़ी में एम्बुलेंस की उपलब्धता, आपात कॉल मिलने के बाद एम्बुलेंस के मौके पर पहुंचने का समय और मरीज को अस्पताल तक लाने में लगने वाले कुल समय का गहन मूल्यांकन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह देखना है कि आपात स्थिति में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। जांच के दौरान एम्बुलेंस की साफ-सफाई, ऑक्सीजन सिलेंडर, आवश्यक दवाइ...