गोंडा, जून 29 -- गोंडा। जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्थानांतरण किया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर हुए फेरबदल में 101 अधिकारियों और कर्मचारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस व्यापक तबादला सूची में एडीओ ( पंचायत), एडीओ (आईएसबी), ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखाकार, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), तकनीकी सहायक (ग्राम पंचायत), वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, उर्दू अनुवादक सह प्रधान सहायक शामिल हैं। मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नवीन कार्यस्थल पर अविलंब कार्यभार ग्रहण कर विभागीय दायित्वों का निष्पादन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...