औरंगाबाद, जुलाई 20 -- एनडीए सरकार ने जिले के 1.85 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी, लेकिन इसका लाभ जुलाई 2025 से मिलना शुरू हो जाएगा। जदयू के जिला प्रभारी और प्रदेश सचिव विंदा चंद्रवंशी ने रविवार को औरंगाबाद के अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 125 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को कोई बिल नहीं देना होगा। यदि खपत 125 यूनिट से अधिक होती है, तो केवल अतिरिक्त यूनिट का ही शुल्क लिया जाएगा। उदाहरण के लिए, 130 यूनिट खपत पर उपभोक्ता को सिर्फ पांच यूनिट का बिल देना होगा। कहा कि एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, हर घर नल योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन, लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बना रही हैं। उन्ह...