बगहा, अगस्त 24 -- बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले में जीएसटी विभाग के बेतिया,बगहा और केंद्रीय जीएसटी में लगभग 25 हजार जीएसटी के अधीन रजिस्टर्ड उद्यमी व व्यवसायी हैं। विभाग का मानना है कि जिसमें से 50 फीसदी व्यवसायी निल रिटर्न भर रहे हैं। 40 फीसदी गलत ढंग से आईटीसी लेकर जीएसटी की चोरी कर रहे हैं। मात्र 10 फीसदी ही उद्यमी व व्यवसायी जीएसटी के अधीन टैक्स जमा कर रहे हैं। जिसके कारण विभाग ने सख्ती शुरू करने जा रही है। लक्ष्य के विरुद्ध टैक्स संग्रह नहीं होने के कारण भी विभाग कार्रवाई के मूड में है। इससे टैक्स चोरी करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं विभाग के रडार पर जिले के आधे दर्जन से ज्यादा प्रोफेशनल भी है। जिनकी कुंडली खगालने में अधिकारी जुटे हुए हैं। आवश्यकता पड़ने पर विभाग भौतिक सत्यापन भी कराने की रणनीति पर कार्य कर रही है।

हिं...