सिमडेगा, मार्च 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सदर अस्‍पताल परिसर में जिले का एक मात्र प्रधानमंत्री जन औषधि केन्‍द्र खोला गया है। जबकि ग्रामीण इलाकों में स्थित किसी भी सीएचसी और पीएचसी में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्‍द्र नहीं खुला है। ग्रामीण इलाकों में स्थित एचसी और पीएचसी में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्‍द्र नहीं खुलने से मरीजों को सस्‍ती दवा मिल पाती है। यहां पहुंचने वाले मरीज बाहर से महंगी दवा लेने को विवश हैं। इधर सदर अस्‍पताल में स्थित जन औषधि केन्‍द्र का संचालन बेहतर ढंग से चल रहा है। केन्‍द्र प्रतिदिन सुबह नौ बजे से शाम 6:30 बजे तक किया जाता है। इस कारण ग्रामीणों को इसका लाभ भी मिल रहा है। हालांकि जानकारी आभाव में इसका लाभ बहुत कम लोग ही ले पा रहे हैं। केन्‍द्र के संचालक मो जुबैर आलम ने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्‍द्र में जेनरिक दवाएं ...