कटिहार, मई 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार समेत बिहार के सभी जिलों में अब सरकारी कार्यालयों की सफाई व्यवस्था पर डिजिटल निगरानी रखी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा "स्वच्छ बिहार पोर्टल" का शुभारंभ किया गया है, जिसके माध्यम से जिला के प्रशासनिक कार्यालयों में स्वच्छता मानकों की निगरानी, मूल्यांकन और रिपोर्टिंग की जाएगी। मुख्य सचिव ने इस पोर्टल को राज्य की एक दूरदर्शी पहल करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासनिक प्रणाली की दिशा में एक अहम कदम है। इस पोर्टल से स्क्रैप डिस्पोजल यानी अनुपयोगी सामग्री के निष्पादन की भी निगरानी की जाएगी, जिससे कार्यालयों का वातावरण अधिक व्यवस्थित और स्वच्छ बन सकेगा। गुणवत्ता सुधारने का मिलेगा अवसर जिले के लिए यह पोर्टल कार्यालयों के कामकाज की गुणवत्ता स...