लखीसराय, जून 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में पुरानी मामले को निपटने के लिए अब पक्ष विपक्ष को विशेष लोक अदालत का इंतजार नहीं करना होगा। विशेष लोक अदालत में मामले की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए अब जिले में नियमित लोक अदालत संचालन करने का निर्णय लिया गया है। नियमित लोक अदालत संचालन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित कर दिया गया है। जिसमें अध्यक्ष सहित तीन सदस्य को नियुक्त किया गया है। गठित टीम ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष अपना योगदान देकर पदभार ग्रहण कर कार्य शुरू कर दिया है। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ने अध्यक्ष पद के लिए सेवानिवृत्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनकामेश्वर प्रसाद चौबे के साथ गैर न्यायिक सदस्य के रूप में साकेत चंद्र समैयार एवं राकेश चंद्र लोहिया की टीम में शामिल किया है। स्थायी लोक अदालत क...