मुरादाबाद, अगस्त 6 -- परिषदीय विद्यालयों में छात्र संख्या कम होने की स्थिति और आधारभूत अवस्थापना, संसाधनों के बेहतर उपयोग के लिए विलय नीति लागू की गई थी। जिले में 125 विद्यालय विलय किए गए थे, लेकिन शिकायतों और विरोध के बाद इसकी जांच कराई जा रही थी। कुल मिलाकर जिले में सिर्फ 38 विद्यालयों का ही विलय हुआ जबकि 87 का समाप्त कर दिया गया है। मुरादाबाद में 50 या 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालय 404 हैं, जिनका खंड शिक्षाधिकारी ने निरीक्षण व सत्यापन किया था। एसएमसी के प्रस्ताव के आधार पर जिले में 10 जुलाई तक 125 विद्यालयों के विलय को स्वीकृति दी गई थी। वहीं शिकायतों और विरोध के बाद बीएसए ने इनका भौतिक सत्यापन शुरू कराया। अब बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय के अनुसार जिले में सिर्फ 38 विद्यालयों का विलय किए जाने की जानकारी सामने आई है। बीएसए विमलेश क...