बिजनौर, जनवरी 2 -- डीएम जसजीत कौर ने बताया कि वर्ष 2026 के लिये जनपद के विभिन्न स्थानों के लिए साप्ताहिक बन्दी दिवस स्वीकृत किया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र नगर पालिका व नगर पंचायत में आवर्त प्रतिष्ठान समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान बिजनौर के लिए बुधवार साप्ताहिक बंदी और फोटो कॉपी करने वाली दुकानों के लिए रविवार को साप्ताहिक बन्दी का दिन घोषित किया। वहीं, चांदपुर, नजीबाबाद के लिए गुरुवार, किरतपुर, स्योहारा, मण्डावर, बढ़ापुर व अफजलगढ़ के लिए शुक्रवार, झालू, हल्दौर, साहनपुर, शेरकोट व नूरपुर तथा नगीना के लिए सोमवार का दिन बंदी का रहेगा। नगीना के हैंडीक्राफ्ट उद्योग के लिए शुक्रवार और नहटौर व सहसपुर के लिए मंगलवार तथा धामपुर के लिए बुधवार है। संपूर्ण जनपद में विद्युत शक्ति का उपयोग करने वाली इकाईयां मंगलवार को बंद रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस...