अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना के अन्तर्गत डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में एफपीओ गठन के लिए यूपी डास्प को आवंटित लक्ष्यों के संबंध में बैठक की गई। उप निदेशक कृषि अरूण कुमार चौधरी ने बताया कि सिनर्जी क्रॉप साइंस द्वारा जिले में सात नए एफपीओ का गठन किया जाना है। जिले में 80 एफपीओ संचालित हैं और सभी शक्ति पोर्टल पर पंजीकृत हैं। सरकारी संस्थाओं के माध्यम से 24 एफपीओ संचालित हैं। 31 एफपीओ खाद, बीज एवं रसायन के लाइसेंस निर्गत किए गए हैं। 23 एफपीओ द्वारा फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना की गई है। जिले के सात विकासखण्ड अकराबाद, अतरौली, बिजौली, धनीपुर, गंगीरी, खैर एवं टप्पल में एफपीओ का गठन किया जाएगा। इस दौरान सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, डीडीओ आलोक आर्य, डीडीएम नाबार्ड नितिन कुमा...