गोरखपुर, नवम्बर 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता जिले मे सांसद खेल महोत्सव के तहत विधायक खेल स्पर्धा बांसगांव विधान सभा के गगहा के पड़ांव गांव में 22 नवंबर से आयोजित होगा। यह स्पर्धा युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, गोरखपुर की ओर से आयोजित किया जाएगा। स्पर्धा में फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, कुश्ती और वालीबॉल के मुकाबले होंगे। 23 नवंबर को गोरखपुर ग्रामीण, 26 नवंबर को चिल्लूपार, 27 नवंबर को चौरीचौरा, 29 नवंबर को खजनी, 6 व 7 दिसंबर को सहजनवां, 8 व 9 दिसंबर को पिपराईच, 13 व 14 दिसंबर को कैंपियरगंज विधानसभा में आयोजित की जाएगी। गोरखपुर सदर विधानसभा में स्पर्धा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...