गाज़ियाबाद, जुलाई 11 -- गाजियाबाद। जिले में सरकारी स्कूलों के विलय के फैसले का विरोध तेज हो गया है। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने मामले को लेकर घर-घर जाकर अभिभावकों से राय लेने के लिए अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान शिक्षक संघ के पदाधिकारी विरोध में अभिभावकों से हस्ताक्षर भी करा रहे। प्रदेश सरकार ने कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को दूसरे स्कूलों से जोड़ने का निर्णय लिया है। इस फैसले का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विरोध कर रहा। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शुक्रवार से घर-घर जाकर अभिभावकों से मामले को लेकर राय पूछने के लिए अभियान की शुरुआत की गई। इसके तहत संघ के पदाधिकारी अभिभावकों से संपर्क कर रहे हैं और स्कूलों के विलय को लेकर उनकी राय जान रहे हैं। शिक्ष...