संभल, जून 22 -- 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद सम्भल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थलों और संगठनों में भव्य योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में नागरिकों, विद्यार्थियों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा निरोग जीवन शैली अपनाने का संकल्प लिया। श्री कल्कि धाम में आयोजित योग शिविर का शुभारंभ श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। योगाचार्य वीरेंद्र गुप्ता ने पद्मासन, सूर्य नमस्कार, त्रिकोणासन, चक्रासन आदि योगासन कराए। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने योग को आत्मा और परमात्मा के मिलन की प्रक्रिया बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली है। उन्होंने घोषणा की कि 1 जुलाई से श्री कल्कि धाम में प्रतिदिन योग श...